view all

इनोवेशन चार्ट में भारत एशिया में पहले नंबर पर

यह बात ग्लोबल कंसल्टिंग कंपनी कैपजैमिनी की रिसर्च से सामने आई है.

FP Staff

मुंबई: भारत इनोवेशन के लिहाज से एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह बन गया है. इसमें ईस्ट बेंगलुरु के 'सिलिकॉन वैली' का अहम योगदान है. यह बात ग्लोबल कंसल्टिंग कंपनी कैपजैमिनी की रिसर्च से सामने आई है.

रिपोर्ट के अनुसार, 'भारत का एशिया के इनोवेशन जगहों में पहला स्थान है और नए इनोवेशन सेंटरों के लिहाज से दुनिया में दूसरा स्थान है.'


बेंगलुरु की इनोवेशन के क्षेत्र में भारत की चुनौती को पुख्ता करने में मुख्य भूमिका है. यह विश्व का 5वां सबसे बड़ा केंद्र है. इस साल मार्च से अक्टूबर तक 3 नए सेंटर खुले और एप्पल ने यहां स्टार्टअप की शुरुआत की घोषणा भी है.

इस साल देशभर में 9 नए इनोवेशन सेंटर खुले. अब भारत में कुल 25 सेंटर हैं. अमेरिका 146 सेंटरों के साथ पहले स्थान पर है. ब्रिटेन 29 सेंटरों के साथ दूसरे स्थान पर है और भारत तीसरे स्थान पर है.

रिपोर्ट यह भी कहती है कि इनोवेशन के क्षेत्र में टियर-2 शहरों में उल्लेखनीय गतिविधि देखने को मिली है. पुणे पहले से ही इस सूची में शामिल था. इस बार जयपुर भी 2 नए सेंटरों के साथ इस सूची में शामिल हो गया है.

यह रिसर्च कैपजैमिनी कंसल्टिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इंस्टिट्यूट ने फारेनहाइट 212 के साथ मिलकर की है.