view all

इग्निस हुई लॉन्च, जानिए मारुति की नई कार के फीचर्स और कीमत

इग्निस के पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 20.89 जबकि डीजल का 26.80 किलोमीटर प्रति लीटर.

FP Staff

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार 'इग्निस' को लॉन्च कर दी है. इसका लॉन्च दिल्ली में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट समारोह में किया गया जिसमें एक्सवेल ने परफॉर्म किया.

पिछले साल ऑटो एक्सपो में मारुति ने सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इग्निश की झलक दिखाई थी. इस कार की शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपए और अधिकतम 7.80 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है.


इग्निस सिंगल और डुअल टोन कलर ऑप्शन में आएगी. जबकि दाम के मामले में इसके सिग्मा (बेस), डेल्टा, जीटा और अल्फा (टॉप) मॉडल आएंगे.

मारुति सुजुकी इग्निस महिंद्रा केयूवी 100 और ह्युंडे ग्रैंड i10 जैसी कारों को टक्कर देगी.

एसयूवी लुक वाली इस कार में 180 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 260 लीटर का बूट स्पेस है. कार की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 1.69 मीटर और ऊंचाई 1.595 मीटर जबकि वीलबेस 2.435 मीटर का है. यह कार 5 मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियर सिस्टम वाले पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में आती है.

इग्निस पेट्रोल वीवीटी में 1197 सीसी का 4 सिलिंडर इंजन लगा हुआ है जो इसे 61 किलोवॉट की ताकत और 113 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क देता है. डीजल वेरिएंड में 1248 सीसी का 4 सिलिंडर डीडीआईएस डीजल इंजन 55.2 किलोवॉट की ताकत और 190 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क देता है.

इग्निस के पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि डीजल का 26.80 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया गया है.

इसके आगे के पहियों डिस्क ब्रेक हैं जबकि पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक लगाया गया है.

इग्निस के सभी वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइलसीट एंकरेज, सुजुकी टेक्ट बॉडी, सीट बेल्ट, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन की सुविधा दी जा रही है.