view all

Huawei P20 Pro और P20 आज होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा खास

खबरों के मुताबिक पी20प्रो में तीन कैमरे होंगे

FP Staff

हुवावे P20 Pro 27 मार्च यानी आज पैरिस में लॉन्च होने वाला है. इसी इवेंट में P20 भी लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले ही हुवावे P20 Pro की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं.

खबरों के मुताबिक P20 Pro  में तीन कैमरे होंगे. 40 मेगापिक्सल, 8 मेगा पिक्सल के दो कैमरे होंगे और 20 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा होगा. इस फोन में 6GB रैम दिया जाएगा. इसी के साथ बताया जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और किरिन 970 प्रोसेसर पर काम करेगा.


खबरों के मुताबिक इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा. इसके अलावा इसमें 2240 x 1080  का रिजॉल्यूशन दिया जाएगा.

दूसरी तरफ P20 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ डिसप्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2240 x 1080  पिक्सल है. ये डिसप्ले फुल व्यू के साथ आएगा. ये फोन एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कंपनी के ओएस किरिन 970  पर काम करेगा. फोन में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

पावर के लिए हुवावे पी20 में 3,340 mAh की बैटरी दी गई है. हालांकि इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है