view all

3GB रैम के साथ आ सकता है मीडियापैड M3 टैब

हाल ही में कंपनी ने मीडियापैड M3 Lite टैबलेट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था

FP Staff

हुवावे के मीडियापैड M3 टैबलेट की जल्द आने की खबर सामने आई है. 'जीएफएक्स बेंचमार्क' वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, टैब में 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430/435 के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जिसमें 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज है. कैमरे की बात करें तो ऑटोफोकस, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस, इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया जाएगा.


इस डिवाइस में 'एड्रीनो' सीरीज का GPU 505 मौजूद है. ये टैब एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में एक्सलरोमीटर, गाइरोस्कोप, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद है. बैटरी की बात करें तो इसमें 6660mAh की बैटरी हो सकती है.

हाल ही में कंपनी ने मीडियापैड M3 Lite टैबलेट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 23,304 रुपए और 26,649 रुपए रखी गई थी.