view all

जानें एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं फोन कॉल

iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग करना बिलकुल भी आसान नहीं है लेकिन इस तरीके से कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है

FP Staff

ऐसे कई मौके आए होंगे जब आपको कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस हुई होगी. चाहे आप विद्यार्थी हो या कहीं काम करते हों, आपको कई मौकों पर लगा होगा कि आपको बात करते वक्त कॉल रिकॉर्ड कर लेनी चाहिए थी. इसकी जरूरत कुछ खास बातों को ध्यान रखने के लिए भी महसूस हो सकती है.

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे आप अपने फोन पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. यह रिकॉर्डिंग आईफोन पर भी हो सकती है. लेकिन यह ध्यान रखें कि बिना दूसरे व्यक्ति की इजाजत के उसकी कॉल रिकॉर्डिंग करना कई जगहों पर अवैध है.


एंड्रॉयड पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें

- क्यूब कॉल रिकॉर्डर डाउनलोड करें और अपने एंड्रॉयड फोन पर इस ऐप को खोलें.

- Enable Overlay पर क्लिक करें

- क्यूब कॉल रिकॉर्डर के लिए बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को डिसेबल करें.

- अब किसी को कॉल करो या किसी का कॉल रिसीव करो, वह अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगा.

iPhone पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें

iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग करना बिलकुल भी आसान नहीं है. हालांकि कई ऐप ऐसे भी हैं जिनसे आप iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, इसके लिए वह आपसे प्रति मिनट के हिसाब से पैसे मांगेंगे. लेकिन अगर आपके पास एक अतिरिक्त एंड्रॉयड फोन है तो इसके लिए दूसरा तरीका भी है.

- अपने एंड्रायड फोन में क्यूब कॉल रिकॉर्डर ऐप डाउनलोड करें. इसमें रिकॉर्डिंग को इनेबल करें.

-  अब अपने iPhone से उस एंड्रॉयड फोन पर कॉल करें.

- अब जिससे आप बात करना चाहते हैं उसे फोन करें या किसी का फोन रिसीव करें.

- जैसे ही फोन पर बातचीत शुरू हो वैसे ही कॉल merge करें.

- आपकी यह कॉन्फ्रेंस कॉल एंड्रॉयड फोन पर रिकॉर्ड हो जाएगी