view all

31 मार्च 2018: घर बैठे अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करें

फिलहाल 31 मार्च 2018 से पहले मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है

FP Tech

अब तक आपको अनंत बार कंपनियां आपको ये बता चुकी होंगी कि 31 मार्च 2018 से पहले अपने मोबाइल को आधार से लिंक करवा लें. अगर आपने अभी तक अपना नंबर लिंक नहीं किया है और मोबाइल स्टोर में जाने का समय आपके पास नहीं है. तो आप घर बैठे बेहद आसान तरीके से अपने आधार कार्ड को अपने फोन से कर सकते हैं.

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 14546 पर कॉल करिए.


आधार लिंक करवाने के लिए 1 दबाइए.

आपको भारतीय या एनआरआई में से एक ऑप्शन चुनना पड़ेगा.

ऑप्शन चुनने के बाद 12 डिजिट का मोबाइल नंबर डालें.

इसके बाद आपके फोन पर ए OTP आएगा.

अपनी डीटेल एक्सेस करने की अनुमति दें.

आपको आपके मोबाइल नंबर के आखिरी 4 डिजिट बताए जाएंगे.

इसके बाद ओटीपी को एंटर करें.

आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो गया है.