view all

कैसे करें व्हॉट्सऐप में भेजा हुआ मैसेज सामने वाले के फोन से डिलीट

लोग इसे व्हॉट्सऐप का 2017 का सबसे खास फीचर बता रहे हैं

FP Tech

व्हॉट्स्ऐप पिछले कुछ समय में लगतार अपने फीचर बेहतर कर रहा है. कुछ समय पहले उसने घोषणा की थी कि वो भेजे हुए मैसेज रिसीवर के फोन से डिलीट करने की सुविधा देने वाला है. अब ये फीचर सब के लिए उपलब्ध होने वाला है.

कुछ ही समय में लोग व्हॉट्स्ऐप पर गलती से किसी को भेज दिए गए मैसेज डिलीट कर सकेंगे. मगर शर्त ये है कि ऐसा मैसेज भेजने के 7 मिनट के भीतर ही करना पड़ेगा. इसके बाद रिसीवर के फोन से मैसेज डिलीट करना संभव नहीं होगा. अभी इस फीचर का लाभ उठाने के लिए दोनों के फोन में व्हॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है. आने वाले समय में कुछ पुराने वर्जन से भी ये मैसेज डिलीट किए जा सकेंगे. इसके साथ ही एक साथ कई लोगों को ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाकर भेजे गए मैसेज डिलीट करना भी संभव नहीं होगा.


व्हॉट्स्ऐप का कहना है कि एक साथ सौ करोड़ उपभोगताओं को ये फीचर एक साथ देना संभव नहीं है. इसलिए समय के साथ ये फीचर लोगों के ऐप में धीरे-धीरे अपडेट होगा. वैसे व्हॉट्सऐप इससे पहले लाइव लोकेशन किसी को भेजने की सुविधा दे चुका है.