view all

हॉटस्टार बना एपल टीवी का 'एप ऑफ द ईयर'

हॉटस्टार को अब तक 13 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है.

IANS

मुंबई: एपल के लिए ओवर द टॉप (ओटीटी) सामग्री मुहैया करानेवाले प्लेटफार्म के रूप में प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हॉटस्टार को भारत के लिए साल 2016 का 'एपल टीवीज एप ऑफ द ईयर' घोषित किया गया है.

हॉटस्टार को अब तक 13 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसने साल 2016 में अपने उपभोक्ताओं के लिए कई तकनीकी सुविधाएं और सामग्रियां मुहैया कराईं.


हॉटस्टार के सीईओ अजीत मोहन ने एक बयान में कहा, 'भारतीय उपभोक्ता आज मोबाइल वीडियो के उपयोग में सबसे आगे हैं. दुनिया के किसी भी अन्य हिस्से के उपभोक्ताओं के पास भारतीय उपभोक्ताओं जितने विकल्प उपलब्ध नहीं है. अब हमारी नजर भारत में कनेक्टेड टीवी पर है.'

हॉटस्टार पर खेलों का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें वीवो आईपीएल 2016, रियो 2016 ओलंपिक गेम्स, प्रीमियर लीग फुटबॉल और कबड्डी वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण शामिल है. इसके साथ गेम्स ऑफ थ्रोन्स, द नाइट ऑफ वेस्टवर्ल्ड, वीप और अमेरिकन क्राइम स्टोरी जैसे प्रसिद्ध टीवी शो हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध रहे.