view all

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2017: इन खूबसूरत संदेशों के साथ करिए बप्पा का वेलकम

गणेश चतुर्थी पर इन खूबसूरत और दिलचस्प संदेशों से अपने प्रियजनों को दीजिए बधाई.

FP Staff

देशभर में 25 अगस्त से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही हैं. सोशल मीडिया के जमाने में आप अपने अपनों से दूर रहते हुए भी उन्हें खूबसूरत और मीनिंगफुल संदेशों से इस पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. बप्पा के पर्व पर जानिए ऐसी बातें जो आपको जाननी चाहिए और अपने अपनों को भेजिए कुछ ऐसे ही मैसेजेस.

बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ, गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र और भारत के कई अन्य भागों में मनाई जाती है. गणेश चतुर्थी 'भद्र' के महीने मे होती है.हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार महीने के चौथे दिन पर शुरू होती है.


गणेश उपासना से सारे विघ्न और बाधाएं दूर हो जाती हैं. संतान, शिक्षा और भाग्य के लिए भगवान गणेश की उपासना सबसे उत्तम होती है. गणपति की उपासना से कुंडली के अशुभ योग भी नष्ट हो जाते हैं.

ट्विटर पर लोग कुछ इस तरह गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे रहे हैं-

चतुर्थी के अवसर पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कला के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की अपील की.

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पे मिट्टी से बनाई गणेश जी की प्रतिमा से लोगों को पर्यावरण को बचाने की अपील की .

आज गणेश चतुर्थी है और आपके घर में मेहमान बनकर अगले दस दिनों तक रहने वाले हैं. आज से गणेश महोत्सव का शुभ आरंभ हो गया है.

गणेश चतुर्थी पर लोगों ने प्रियजनों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की.

क्रिएटिविटी का बेहतर नमूना.

गणेश जी पे हाथी के सर का राज.

सबसे बड़ी गणेश जी की प्रतिमा महाराष्ट्र में नहीं बल्कि हैदराबाद  में है .