view all

गूगल पर बदल जाएगा साइन-इन का तरीका

गूगल का कहना है कि नया साइन-इन अधिक स्पष्ट और सरल फॉर्मैट में होगा.

FP Tech

गूगल या जीमेल अकाउंट में साइन-इन करने का तरीका अब पहले जैसा नहीं रहेगा. इसकी जानकारी कंपनी ने नोटिफिकेशन के जरिए दी.

बहुत जल्‍द आपके गूगल खाते में साइन इन करने वाला पेज कुछ अलग तरह से दिखाई देगा. कंपनी के मुताबिक, नए बदलाव लागू होते ही साइन-इन की प्रक्रिया अधिक तेज और आसान बन जाएगी.


साइन इन करने के तरीके में कोई खास बदलाव नहीं होगा. आप वही जानकारी डालेंगे जो आप आमतौर पर डालते हैं, जैसे कि आपका ईमेल पता और पासवर्ड. आप पहले की तरह उन्हीं गूगल सेवाओं में सुरक्षित रूप से साइन-इन करने के लिए अपने खाते का उपयोग कर सकते हैं.

गूगल का कहना है कि नया साइन-इन अधिक स्पष्ट और सरल फॉर्मैट में होगा. गूगल का दावा है कि इससे साइन-इन प्रक्रिया अधिक तेज हो जाएगी. अब गूगल का साइन इन कंप्यूटर, फोन और टैबलेट सभी पर एक-सा रहेगा.

अगर आप अभी क्रोम या दूसरे ब्राउजर के पुराने वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो संभव है कि आपको अभी भी पुराना साइन इन ही नजर आए. गूगल साइन इन के नए बदलावों के बारे में यदि यूजर अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो वे गूगल के सहायता फोरम की सहायता ले सकते हैं.