view all

लंबी लाइन से बचना है तो गूगल मैप देखिए

गूगल का नया फीचर आपके कई घंटे बचा सकता है

FP Tech

गूगल मैप के आने से तमाम चीजों में सहूलियत हो गई है. लोग तमाम नई जगहों पर जाकर बिना भटके अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. किसी नए शहर में आसपास कौन सी मशहूर खाने-पीने की जगह है पता कर सकते हैं. मगर अभी तक इसमें एक पेंच था. आप किसी नए शहर में मशहूर रेस्टोरेंट में तेज भूख के साथ पहुंचते थे. वहां जाकर पता चलता था कि यहां तो एक घंटे की लाइन लगी है.

गूगल मैप अपने नए अपडेट में इससे बचने का रास्ता देगा. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में ये ऐलान किया है कि नए अपडेट के बाद लोग किसी भी रेस्टोरेंट में वेटिंग टाइम भी देख पाएंगे.


आप को जिस रेस्टोरेंट में जाना होम उसे सर्च करें. बिज़नेस लिस्टिंग नाम के ऑप्शन पर जाएं, वहां नीचे आपको पॉपुलर टाइम लिखा मिलेगा. इसमें आपको पता चल जाएगा कि वहां खाने के लिए आपको कितना इंतजार करना है. ये वेटिंग टाइम लगातार अपडेट होता रहेगा. तो अब आपको किसी रेस्टोरेंट के बाहर घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है.