view all

गूगल नें लॉन्च किया फीचर फोन, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Google WizPhone WP006 4G फीचर फोन को गूगल ने मंगलवार को 'गूगल फॉर इंडोनेशिया' नाम के एक इवेंट में लॉन्च किया

FP Staff

पिछले एक-दो सालों में फीचर फोन्स की डिमांड काफी बढ़ी है और इस डिमांड को पूरा करने के लिए कुछ कंपनियां फीचर फोन पर खास ध्यान भी दे रही हैं. इसी के चलते गूगल ने भी अपना फीचर फोन लॉन्च कर दिया है, और इस फोन का नाम है Google WizPhone WP006. यह फोन KaiOS पर चलता है. साथ ही फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन भी दिया गया है. यह बटन Jio Phone और Nokia 8110 4G जैसे कुछ 4G-इनेबल्ड फीचर फोन्स में भी देखा जा सकता है.

Google WizPhone WP006 4G फीचर फोन को गूगल ने मंगलवार को 'गूगल फॉर इंडोनेशिया' नाम के एक इवेंट में लॉन्च किया. यह फीचर फोन Kai और WizPhone की पार्टनरशिप के तहत लॉन्च किया गया है. फोन की कीमत की बात करें तो इंडोनेशिया में इस फोन की कीमत 99,000 इंडोनेशियाई रुपिया (करीब 500 रुपए) थी.


इस फोन के गूगल असिस्टेंट को बहासा इंडोनेसिया (इंडोनेशिया में बोली जोने वाली भाषा) में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, क्योंकि WhatsApp, Facebook और YouTube उन सभी फोन्स पर काम करते हैं जो कि KaiOS पर चलते हैं, जैसे कि Jio Phone 2. इसलिए यह सभी Google WizPhone WP006 पर भी काम करेंगे.

Google WizPhone WP006 की स्पेसिफिकेशन

- इस फोन में Qualcomm 205 (MSM8905) प्रोसेसर है.

- फोन में आपको 512MB की RAM और 4GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी.

- स्टोरेज को आप चाहें तो microSD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं.

- कैमरे की बात करें तो 2MP का रीयर कैमरा और एक VGA फ्रंट कैमरा मिल रहा है.

- फोन की बैटरी 1800 mAh की है.