view all

’यूट्यूब गो’ : अब लो इंटरनेट स्पीड में भी देख सकते हैं वीडियो

इस ऐप में उपभोक्ता खराब इंटरनेट कवरेज में भी यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे.

Bhasha

प्रमुख आईटी कंपनी गूगल ने अपने नए ऐप ’यूट्यूब गो’ को भारत में लॉन्च कराने का फैसला किया है. इस ऐप में उपभोक्ता खराब इंटरनेट कवरेज में भी यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे.

कपंनी ने यूट्यूब गो का बीटा संस्करण पिछले साल सितंबर में पेश किया था. इसका व्यापक इस्तेमाल वाला रूप अगले साल आएगा.


कंपनी ने एक बयान में कहा है- यूट्यूब गो का बीटा संस्करण अब भारत में भी उपलब्ध है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

इसके अनुसार भारत से मिले सुझाव व राय के आधार पर ही उसने यूट्यूब-गो को डिजाइन किया है और बनाया है. इसमें वीडियो शेयर करने की सुविधा भी होगी.

जानिए 'यूट्यूब गो' की खासियत

जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो यह ऐप आपके इलाके की ट्रेंडिंग वीडियोज के बारे में आपको बताएगी. साथ ही आपके होम पेज पर पहले के यूट्यूब की तरह आपके द्वारा सब्सक्राइब और लाइक किए हुए वीडियो और चैनल भी आएंगे.

यह नया ऐप अब किसी भी वीडियो का प्रीव्यू भी दिखाएगा. इस प्रीव्यू के आधार पर यह फैसला कर पाएंगे कि आपको यह वीडियो देखना है या नहीं.

यूट्यूब गो ऐप की सहायता से आप किसी वीडियो को देखने या डाउनलोड करने में कितना डाटा खर्च करना चाहते हैं, इसको भी तय कर सकेंगे.

इस नए ऐप के जरिए आप बिना कोई डाटा खर्च किए वीडियो को अपने नजदीकी दोस्त से शेयर भी कर सकते हैं.

यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल, मराठी, तेलगु, कन्नड़, गुजराती और मलयालम भाषा को सपोर्ट करेगा.