view all

Google I/0 2017: गूगल असिस्‍टेंट अब ऐपल आईफोन के लिए भी

गूगल असिस्‍टेंट से आईओएस के सीरी को रिप्‍लेस नहीं किया जा सकेगा

FP Staff

गूगल असिस्‍टेंट जल्‍द ही ऐपल स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्‍ध होगा. गूगल ने अपनी I/O developer conference के दौरान यह ऐलान किया. हालांकि गूगल असिस्‍टेंट से आईओएस के सीरी को रिप्‍लेस नहीं किया जा सकेगा लेकिन इसे एक अतिरिक्‍त ऐेप के तौर पर उपयोग में लिया जा सकेगा.


गूगल असिस्‍टेंट को सबसे पहले 'पिक्‍सल' स्‍मार्टफोन में लॉन्‍च किया गया था. अब यह अन्‍य एंड्रॉयड फोन के लिए भी उपलब्‍ध है.

यह कार्यक्रम कैलिफॉर्निया में चल रहा है. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि दुनिया में दो बिलियन एंड्रॉयड यूजर्स हैं. जीमेल में जल्‍द ही स्‍मार्ट विकल्‍प की सुविधा होगी.

न्यूज 18 से साभार