view all

अब भारत में सुनिए गूगल के होम स्पीकर की आवाज

ये स्पीकर भारत में स्मार्ट गैजेट का बाजार बदल सकते हैं

FP Staff

गूगल ने आधिकारिक रूप से होम मिनी स्पीकर लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. जल्द ही भारत में ये स्पीकर उपलब्ध होंगे. गूगल ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. हालांकि अभी इसकी कोई तारीख नहीं बताई गई है. गूगल ने स्पीकर की फोटो ट्वीट करते हुए कहा है कि घर पर गूगल डू इट के लिए तैयार रहें.

एमेज़न के ईको स्पीकर के बाद गूगल का ये कदम भारत में स्मार्ट स्पीकर के बाजार को रोचक बना देगा. भारत में इनकी कीमत क्या होगी अभी स्पष्ट नहीं है. इसके बावजूद अमेरिका की कीमतों को देखते हुए भारत में गूगल होम 8000 के आसपास और गूगल होम मिनी 3000 के आसपास हो सकता है. जबकि अमेज़न के स्पीकर 4,999 और 9,999 के आ रहे हैं.