view all

गूगल डूडल: साउथ पोल पर पहली बार पहुंचा था इंसान

रुआल आमुन्सन ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बने थे.

FP Tech

गूगल ने 14 दिसम्बर के अपने डूडल के जरिए दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले रुआल आमुन्सन को याद किया है.

105 साल पहले 1911 में 14 दिसम्बर को नॉर्वे के एक्सप्लोरर रुआल आमुन्सन दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचे थे. रुआल ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बने थे.


रुआल इसके पहले 1903-1906 में उत्तरी ध्रुव की खोज में लगे रहे थे. इस दौरान उन्होंने उत्तरी चुंबकीय ध्रुव का पता लगाया था.

रुआल का जन्म नॉर्वे के बोर्ड में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई ओस्लो में की. 1890 में ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने आयुर्वेद की पढ़ाई शुरु की लेकिन फिर जहाज पर नौकरी कर लिया. उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर अपनी मौजूदगी दर्ज करने के बाद रुआल 17 जून 1928 को समुद्र में उत्तरी ध्रुव से लौट रहे एक खोए हुए जहाज का पता लगाने के लिए निकले. इसके बाद उनकी कोई खबर नहीं मिली.