view all

गूगल के डार्क मोड से अच्छी होगी स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ

डार्क मोड ऑपरेटिंग सिस्टम की कलर थीम और ऐप्स के रंगो को काला कर देता है

FP Staff

गूगल ने आखिरकार इस बात को पुख्ता कर दिया है कि, उनका डार्क मोड एंड्रॉइड फोन कम पावर लेता है और बैटरी बचाता है.

इस हफ्ते हुई एंड्रॉइड समिट के दौरान गूगल ने बताया कि कैसे हमारे स्मार्टफोन बैटरी खर्च करते हैं. उन्होनें सभी डेवलपर्स को बताया कि वे अपनी ऐप में क्या कर सकते हैं जिससे उनका ऐप बैटरी का कम से कम इस्तेमाल करे.


स्लैश गियर की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बात सिर्फ ऐप्स तक ही सीमित नहीं है. बैटरी खत्म होने का सबसे बड़ा कारण है- स्क्रीन ब्राइटनेस! और सिर्फ ब्राइटनेस नहीं, बल्की स्क्रीन का रंग भी बैट्री लाइफ के लिए जिम्मेदार है.

डार्क मोड OS की कलर थीम और ऐप्स के रंगो को काला कर देता है. अगर हम यूट्यूब को देखें तो उनकी ऐप आमतौर पर सफेद रंग का इस्तेमाल करती है. एक प्रेजेंटेशन में गूगल ने दिखाया कि यूट्यूब में डार्क मोड के इस्तेमाल से अब बैटरी का इस्तेमाल 43 प्रतिशत कम कर रहा है.

गूगल ने 'मटेरियल डिजाइन' की शुरुआत की, तबसे उन्होंने सफेद रंग के इस्तेमाल पर काफी जोर दिया है और डेवलपर्स को भी सफेद रंग को इस्तेमाल करने के लिए भी कहा है.