view all

इनकॉगनिटो में पोर्न सर्च को 'सेफ' समझते हैं तो जान लीजिए, गूगल देख रहा है

गूगल इशारों-इशारों में पूछ भी लेता है कि ‘आप मजे ले रहे हैं न’

FP Staff

लोग अक्सर गूगल क्रोम पर इनकॉगनिटो मोड का इस्तेमाल पोर्न सर्च करने के लिए करते हैं. इस मोड में आप सर्च करने के बाद कोई निशान नहीं छोड़ते. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपकी हरकतों पर गूगल की नजर नहीं है.

गूगल इनकॉगनिटो मोड में ज्यादा टैब्स खोलने वाले लोगों को देखता रहता है और इशारों-इशारों में पूछ भी लेता है कि ‘आप मजे ले रहे हैं न.’


द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, अगर आप इनकॉगनिटो मोड में सर्च करते वक्त 100 से अधिक टैब्स खोलते हैं तो गूगल के सामान्य टैब काउंटर की जगह स्माइली या विंक दिखने लगता है. माना जाता है कि यह गूगल का यह बताने का तरीका है कि वह आपको देख कहा है.

मैशेबल के अनुसार, गूगल क्रोम में दो कैरेक्टर दिखते हैं. 100 टैब्स खुलते ही टैब काउंटर की जगह स्माइली दिखने लगती है.

वैसे यह सीधे-सीधे नहीं पता कि गूगल के स्माइली या विंक के पीछे क्या है, लेकिन लगता है कि यह गूगल के चिढ़ाने का तरीका है, कि आप जरूरत से ज्यादा पोर्न देख रहे हैं.