view all

गूगल के वॉयस सर्च फीचर में अब ढूंढिए इन 8 भारतीय भाषाओं में भी

गूगल ने अपने वॉयस सर्च फीचर में बंगाली, मलयालम और तमिल सहित आठ और भारतीय भाषाओं को शामिल किया है.

Bhasha

प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल अपने वॉयस सर्च फीचर में बंगाली, मलयालम और तमिल सहित आठ और भारतीय भाषाओं को शामिल किया है. इन भाषाओं में अब सिर्फ शब्द बोलकर ही ऑनलाइन सामग्री सर्च की जा सकेगी.

अब तक गूगल का यह वॉयस सर्च फीचर अंग्रेजी और हिंदी में ही उपलब्ध था. कंपनी ने आज से इसमें गुजराती, कन्नड़, मराठी, तेलुगु और उर्दू सहित आठ नयी भाषाओं को भी शामिल कर लिया है. गूगल के टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर डान वान इश ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं को यह जानकारी दी.


उन्होंने कहा, ‘आज से इन भाषाओं को बोलने वाले भी एंड्रायड पर जीबोर्ड और गूगल ऐप के जरिए सर्च में अपने सवालों का जवाब केवल बोलकर पा सकेंगे. यानी उन्हें जो कुछ भी ढूंढना है, वो लिखना नहीं पड़ेगा.’

उन्होंने कहा कि वॉयस यानी आवाज आधारित सर्च फीचर के लिए यूजर्स को गूगल ऐप की वॉयस सैटिंग मेनू में अपनी भाषा तय करनी होगी.

उन्होंने कहा- वैश्विक स्तर पर अब हम 119 भाषाओं में वॉयस सर्च का समर्थन कर रहे हैं. आज हम इस फीचर में 30 नई भाषाओं को जोड़ रहे हैं जिनमें से आठ भारतीय भाषाएं हैं.