view all

कम दाम में बेहतरीन तस्वीरें खींचेगा फ्लिपकार्ट का नया फोन

फ्लिपकार्ट बिलियन कैप्चर प्लस के साथ मोबाइल बाजार में दोबारा उतर रहा है

FP Tech

देश की जानी-मानी ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब फोन भी बेच रही है. फ्लिपकार्ट ने बिलियन कैप्चपर प्लस के नाम से एक स्मार्ट फोन लॉन्च करने की घोषणा की है. ये फोन 15 नवंबर से बाज़ार में उपलब्ध होगा.

5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में कंपनी ने फीचर की भरमार की है. 13 मेगापिक्सल का डूअल रियर कैमरा, क्विक चार्जिंग और अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज है. कंपनी का दावा है कि फोन लंबी बैटरी लाइफ देगा.


फोन के दो वर्जन होंगे एक में 32 जीबी स्टोरेज के साथ 3 जीबी रैम होगी. दूसरे में 64 जीबी स्टोरेज के साथ 4 जीबी रैम होगी. 32 जीबी वाला मॉडल 10,999 और 64 जीबी वाला 12,999 का होगा.

सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा के साथ इस फोन की खासियत इसका डुअल रियर कैमरा है, जिससे डीएसएलआर की तरह ब्लर बैकड्राउंड की तस्वीरें खींची जा सकेंगी. वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी फ्लिपकार्ट अपना कम बजट का डिजिफ्लिप प्रो फोन और अमेज़न फायर फ्लाई स्मार्ट फोन लॉन्च कर चुका है. दोनों फोन इतनी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे कि आपने शायद इनका नाम भी न सुना हो. ऐसे में इस फोन को सफल बनाने में फ्लिपकार्ट को काफी मेहनत करनी होगी.