view all

फिएट की 'मेड इन इंडिया' जीप कंपास हुई लॉन्च

कंपास के तीसरी तिमाही में बाजार में उसके उतरने की उम्मीद है

FP Staff

फिएट ने भारत में बनी अपनी 'मेड इन इंडिया' जीप पेश कर दी है. पुणे के पास रंजनगांव संयंत्र में बनी जीप 'कंपास' तैयार हो गई है. मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, फिएट क्रिस्लर (एफसीए) के मुख्य परिचालन अधिकारी (चीन छोड़कर एशिया प्रशांत क्षेत्र) पॉल अलकाला, एफसीए इंडिया के प्रेजिडेंट और प्रबंध निदेशक केविन फ्लीन आदि उपस्थित थे.


कंपास का पूर्ण निर्माण जुलाई से होने लगेगा. इसके साल की तीसरी तिमाही में बाजार में उसके उतरने की उम्मीद है.

ऐसी होगी कंपास

कंपास पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजनों में उपलब्ध होगी. कंपास कम्पास के पेट्रोल मॉडल में 1.4 लीटर का टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन दिया है. यह 160bHP की पावर देता है. इसका टॉर्क 260 न्यूटन मीटर का है. डीजल वर्जन में 2.0 लीटर वाला 4 सिलेंडर टर्बोचार्जड इंजन दिया गया है. यह 170bHP की पावर देता है और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्राइ डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस होंगे.

सेफ्टी का भी ध्यान

कंपास के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिए जाएंगे. जीप की यह एसयूवी 50 से ज्यादा सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगी. कंपास का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह ही रखा गया है.