view all

क्या खास है दुनिया के पहले 5जी फोन में

चिपसेट कंपनी क्वालकॉम के बनाए प्रोटोटाइप की तस्वीरें और कुछ फीचर ट्विटर पर रिलीज हुए हैं

FP Tech

भारत में अभी 4जी फोन सबके पास नहीं पहुंच सका है. तकनीक की दुनिया में 5जी फोन आ गया है. ट्विटर पर पहले 5जी फोन की तस्वीरें पोस्ट हुई हैं. फोन पर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन की ब्रांडिंग दिखाई पड़ रही है.डिजिट मैगजीन का कहना है कि ये फोन का फाइनल मॉडल नहीं प्रोटोटाइप है. मगर ये बात साफ है कि फोन में 5जी मोडम चिपसेट है. फोन प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने बनाया है.

बाकी फीचर्स की बात करें तो ग्लास बैक वाले इस फोन में इस फोन में 24 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 18 : 09 के अनुपात की एचडी स्क्रीन होगी. फोन 600 एमबीपीएस की डाउनलोड और 150 एमबीपीएस अपलोड स्पीड मिलेगी.