view all

पृथ्वी पर कुछ वर्षों में बसेगा एक छोटा मंगल ग्रह

दुबई में जल्द ही 1.9 मिलियन स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल पर मार्स साइंस सिटी पर काम शुरू किया जाएगा

FP Staff

फ्लाइंग टैक्सी की टेस्ट ड्राइव शुरू करने के बाद जल्द ही दुबई में मंगल ग्रह जैसी विशेष जलवायु और परिस्थिति वाला एक शहर तैयार किया जाएगा.

विश्व की सबसे बड़ी बिल्डिंग और सबसे बड़े मॉल बनाने के बाद जल्द ही दुबई में मार्स सिटी पर काम शुरू किया जाएगा. यूएई सरकार के अनुसार, दुबई में जल्द ही 1.9 मिलियन स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल पर मार्स साइंस सिटी पर काम शुरू किया जाएगा. इस शहर को गुंबदनुमा बनाया जाएगा, जिसमें स्पेस टीम रहकर कई वर्षों तक काम करेगी.


इस मार्स सिटी में मंगल ग्रह जैसा ही वातावरण बनाया जाएगा, इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 1350 मिलियन डॉलर तक होगी.

इस शहर को बिलकुल मंगल ग्रह के तर्ज़ पर बनाया जाएगा, जहां मौसम, जमीनी हालात और परिस्थितियां मंगल ग्रह जैसी ही होंगी.

दुबई शहर में बनने वाले इस मार्स सिटी में एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा. जहां अंतरिक्ष दुनिया से संबंधित उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा. इस म्यूजियम की दीवारों को 3D तकनीक के जरिए निर्मित किया जाएगा, जिसके लिए आसपास के रेगिस्तान में मौजूद रेत का इस्तेमाल कच्चे माल की तरह किया जाएगा.

लैब में परीक्षण और शोध किया जा रहा है, किस तरह से इस मार्स कॉलोनी में खाना, ऊर्जा और पानी बनाया जाएगा. इस शहर के डिजाइनरों का कहना है कि मार्स सिटी में जीवन के अनुभव की पर्यावरण और भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

(साभार: न्यूज़ 18 हिंदी)