view all

फेसबुक ने किया बदलाव, ट्विटर और स्नैपचैट की तरह दिखेगी प्रोफाइल पिक्चर

अब जिस गोल शेप में फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर अपडेट होगा, वो ट्विटर, स्नैपचैट और लिंक्डइन पर पहले से ही है

FP Staff

फेसबुक ने अपने न्यूज़ फीड में नया बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब फेसबुक का इंटरफेस पहले से ज्यादा साफ-सुथरा दिख रहा है. फेसबुक ने हेडर से ब्लू कलर को कम किया है. इसके अलावा प्रोफाइल पिक्चर्स में भी बदलाव किया है. अब फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर भी ट्विटर की तरह गोलाकार रूप में दिखाई देगी. बता दें कि फेसबुक यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए समय-समय पर अपने न्यूज़ फीड और फीचर्स में बदलाव करता है.

कमेंट बॉक्स में किया बदलाव


न्यूज़ फीड के नीचे पहले 'लोड प्रिवियस कमेंट' लिखा आता था अब बदलाव के बाद 'व्यू प्रिवियस कमेंट' लिखा आएगा. फेसबुक ने इन बदलावों की घोषणा अपने ब्लॉग पोस्ट में की है. फेसबुक ने ये नहीं बताया है कि उसने प्रोफाइल फोटो में बदलाव क्यों किया है? क्योंकि अब जिस गोलाकार रूप में प्रोफाइल पिक दिखेगी ट्विटर, स्नैपचैट और लिंक्डइन में पहले से ही यूजर्स की प्रोफाइल पिक ऐसे दिखती है.

इसके अलावा फेसबुक ने आइकॉन, लाइक, कमेंट और शेयर बटन को भो फिर से डिजाइन किया है. बता दें कि इससे पहले फेसबुक के ट्विटर को चुनौती देने के लिए टीवी वीडियो लाने की बात सामने आई थी.

(साभार न्यूज़ 18)