view all

राजनीतिकरण होने के चलते फेसबुक ने बंद किया कंपनी का चैटिंग प्लेटफॉर्म

'फेसबुक एनोन' का पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान पूरी तरह से राजनीतिकरण हो गया था.

FP Tech

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने उस गुमनाम चैट प्लेटफार्म को 2016 के अंत में बंद कर दिया था, जिसका प्रयोग अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बारे में चर्चा करने और कंपनी के कर्मचारियों का 'उत्पीड़न' करने में किया जाता था.

मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी सामने आई कि जब इसे 2015 में शुरू किया गया, तो इसका लक्ष्य कर्मचारियों का गुमनाम तरीके से कंपनी को अपनी चिंताओं से अवगत कराना था. इस प्लेटफार्म को 'फेसबुक एनॉन (एनॉनिमस)' नाम दिया गया, लेकिन पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान इस प्लेटफार्म का पूरी तरह से राजनीतिकरण हो गया.


बिजनेस इनसाइडर ने फेसबुक के मानव संसाधन प्रमुख लोरी गोलर के हवाले से बताया, 'फेसबुक के आंतरिक समूह 'एफबी एनोन' ने हमारी सेवा शर्तों का उल्लंघन किया. इसके तहत फेसबुक का प्रयोग करने वाले लोगों (हमारे कर्मचारियों समेत) को हमारे प्लेटफार्म पर अपने प्रमाणिक पहचान के साथ इसका प्रयोग करना होता है.'

गोलर ने एक बयान में कहा, 'पिछले साल भी हमने कई अननोन ग्रुप और कई पेजों को निष्क्रिय किया था.' इस समूह को साल 2016 के दिसंबर में बिना कोई कारण बताए बंद कर दिया गया था. हालांकि, जुकरबर्ग ने बाद में कर्मचारियों से कहा कि इस समूह का प्रयोग दूसरों को प्रताड़ित करने में किया जाता था.

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के अंदर का यह ऑनलाइन चर्चा समूह कर्मचारियों की पहचान 'गोपनीय' रखते हुए चर्चा करने की सुविधा देने के कारण बदतर होता चला गया और राजनीति का एक मंच बनकर रह गया. इस व्यवहार से फेसबुक प्रबंधन चिंतित हो गया और आखिर में उन्होंने इस मंच को पूरी तरह से बंद कर दिया.