view all

फेसबुक लाएगा वाट्सऐप बिजनेस, पैसे कमाने की है तैयारी

वाट्सऐप ने 'बिजनेस कॉन्टेक्ट' के आगे ग्रीन निशान फीचर की शुरुआत भी कर दी है

FP Staff

फेसबुक इंक वाट्सऐप से पैसा कमाने की प्लानिंग में है. 'वॉल स्ट्रीट जरनल' के मुताबिक, हर रोज 1 अरब से ज्यादा यूजर्स वाट्सऐप मैसेजिंग सर्विस का यूज करते हैं. लेकिन अभी तक इस ऐप का कोई रेवेन्यू मॉडल नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अब वाट्सऐप बिजनेस के लिए नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इसके जरिए लोग बिजनेस के लिए वाट्सऐप पर दूसरे लोगों के साथ चैट कर सकेंगे. वाट्सऐप ने भी अपने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है, 'वाट्सऐप छोटी कंपनियों के लिए फ्री वाट्सऐप बिजनेस ऐप टूल की टेस्टिंग कर रहा है.'

वाट्सऐप ने शुरू किया ग्रीन निशान फीचर

इसके अलावा वाट्सऐप ने 'बिजनेस कॉन्टेक्ट' के आगे ग्रीन निशान फीचर की शुरुआत भी कर दी है. इसके मतलब हुआ कि वाट्सऐप उन कॉन्टेक्ट के बिजनेस को वेरिफाइड करता है.

वॉल स्ट्रीट जरनल को दिए इंटरव्यू में वाट्सऐप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैट इदामा का कहना है कि वो फ्यूचर में बिजनेस को चार्ज करना चाहते हैं. यानी वाट्सऐप नए फीचर के जरिए लोगों के बिजनेस में बदलाव करना चाहते हैं. लोग बिजनेस के लिए भी वाट्सऐप का यूज कर सकेंगे.

बता दें कि साल 2009 में फेसबुक ने वाट्सऐप का अधिग्रहण किया था. इसी साल जुलाई में फेसबुक ने वाट्सऐप मैसेंजर ऐप के अंदर विज्ञापन दिखाने शुरू कर दिए थे ताकि चैट सर्विस को मॉनेटाइज किया जा सके.

(साभार: न्यूज़18)