view all

फेसबुक ने मैसेंजर किड्स के लिए लॉन्च किया 'स्लीप मोड'

स्लीप मोड के अलावा पेरेंट्स, इसमें किसी भी व्यक्ति को फ्रेंड लिस्ट से जोड़ या हटा भी सकते हैं. वहीं बच्चे का अकाउंट इससे बनाया और डिलीट भी किया जा सकता है

FP Staff

पेरेंट्स के हाथ में बच्चों के कंट्रोल के क्रम में फेसबुक ने अपने मैसेंजर किड्स ऐप में बदलाव किया है. फेसबुक ने इसमें स्लीप मोड लॉन्च किया है. इससे बच्चों को मैसेंजर पर निर्धारित समय में 'ऑफ टाइम्स' किया जा सकता है.

जब ऐप स्लीप मोड में होगी, बच्चे ना कोई मैसेज भेज सकेंगे और ना ही कोई मैसेज रिसीव कर सकेंगे. इसके अलावा क्रिएटिव कैमरा और नोटिफिकेश और वॉयस कॉल समेत कोई भी फीचर स्लीप मोड ऑन होने के बाद काम नहीं करेगा.


स्लीप मोड ऑन होने पर जब बच्चे ऐप को ओपन करने की कोशिश करेंगे तो एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें लिखा होगा 'ऐप स्लीप मोड में है, बाद में आएं'.

इसमें एक पेरेंट्स एक निर्धारित समय को सेट कर सकते हैं, जिसके बाद रोजाना ऐप उसी समय पर स्लीप मोड में चली जाएगी. यह मोड पूरी तरह पेरेंट्स के हाथ में होगा, वह जब चाहें इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं, इसे पेरेंट्स के फेसबुक अकाउंट से हैंडेल किया जाएगा.

स्लीप मोड के अलावा पेरेंट्स, इसमें किसी भी व्यक्ति को फ्रेंड लिस्ट से जोड़ या हटा भी सकते हैं. वहीं बच्चे का अकाउंट इससे बनाया और डिलीट भी किया जा सकता है.

मैसेंजर किड्स ने लॉन्चिंग दिसंबर 2017 में हुई थी, अपनी लॉन्चिंग के साथ ही ऐप को बच्चों को सोशल मीडिया से जबरदस्ती जोड़ने के आरोप लग रहे थे. इसी क्रम में फेसबुक ने यह बड़ा कदम लिया है.