view all

अर्थ डे 2017: गूगल डूडल की जुबानी, पृथ्वी के भविष्य की कहानी

डूडल में एक फॉक्स की कहानी है जो सपने में बेहाल पृथ्वी को देखता है

FP Staff

आज अर्थ डे है. गूगल अपने खास डूडल के जरिए अर्थ डे मना रहा है. गूगल के इस एनिमेटेड डूडल में 12 स्लाइड हैं.

गूगल के अनुसार, इस डूडल में एक फॉक्स की कहानी है जो सपने में प्रदूषित और क्लाइमेट चेंज की शिकार पृथ्वी को देखता है. वह सपना देख चौंककर जाग जाता है.


जागने के बाद वह पृथ्वी की सेहत बेहतर करने के लिए अपने जीने के तरीके में छोटे-छोटे बदलाव लाता है.

पर्यावरण के संरक्षण और पोषण की उसकी इस मुहिम में उसको कई दोस्त भी मिलते हैं जिनमें मोमो द कैट और गूगल वेदर के फेवरिट फ्रॉग हैं.

गूगल ने इस गूगल डूडल को शेयर करने का विकल्प भी दिया है. इसके अलावा नीचे एक सर्च ऑप्शन भी है जो पृथ्वी को बचाने के टिप्स देता है.

इन टिप्स में जब जरूरत न हो तो बिजली बंद कर देना, पेड़ लगाना, ईंधन बचाने के लिए कारपूल, चलकर जाने, साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने जैसे उपाय शामिल हैं. गूगल कहता है कि फल, सब्जियां और स्थानीय रूप से उगाए गए खाद्य पदार्थों के उपयोग से भी पर्यावरण पर भार कम होता है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी और जानकारियां भी उपलब्ध हैं.