view all

इस ऐप से रेलवे टिकट बुक करने पर मिलेगा फ्री ट्रेवल का मौका

भारतीय रेलवे ने इस दिवाली के मौके पर ट्रेन की टिकट बुक करने वालों के लिए एक नई स्कीम निकाली

FP Staff

मोदी सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. वहीं भारतीय रेलवे ने इस दिवाली के मौके पर ट्रेन की टिकट बुक करने वालों के लिए एक नई स्कीम निकाली.

नई स्कीम के अनुसार लोगों को ट्रेन की टिकट फ्री में मिल सकती है. ये एक लक्की ड्रॉ स्कीम है जिसका फायदा वही लोग उठा सकते है जो भीम ऐप से टिकट बुक करेंगे.


आईआरसीटीसी ने दी जानकारी के मुताबिक इस ड्रॉ में शामिल होने के लिए आपको अपना ट्रेन टिकट भीम ऐप से बुक करना होगा और इसके बाद एक कम्प्यूटराइज्ड तरीके से लकी ड्रॉ निकाला जाएगा.

- भारतीय रेलवे ने शूरू की 'लकी ड्रॉ स्कीम' इस ड्रॉ में वो ही लोग शामिल हो पाएंगे जो भीम ऐप से रेलवे टिकट बुक करते हैं.

- यात्रियों काे ये ध्यान रखना होगा की लकी ड्रॉ वाले महीने में ही सफर करें.

- इस लक्की ड्रॉ में वो यात्री शामिल नहीं किए जाएंगे जिन्होंने बुकिंग के बाद     टिकट रद्द की हो.

- अगर एक से ज्यादा पीएनआर इस लकी ड्रॉ में चुने जाते हैं तो यात्री को सिर्फ     एक ही पीएनआर पर लकी ड्रॉ का फायदा मिलेगा.

- लकी ड्रॉ जीतने वालों के नाम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दिखेंगे

और विजेताओं को उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भी इसकी जानकारी दी   जाएगी.

- एक अक्टूबर को शुरू हुई ये स्कीम अगले 6 महीनों तक चलेगी. हर महीने     इस स्कीम के तहत पांच लकी विजेता चुने जाएंगे.