view all

चीन बनाएगा खुद का विकिपीडिया, 20 हजार लोग लगे काम पर

चीनी विकिपीडिया 2018 में लॉन्च होगा

IANS

चीन ने विकिपीडिया से मुकाबला करने के लिए अपने राष्ट्रीय विश्वकोश का ऑनलाइन संस्करण बनाने के लिए 20,000 से ज्यादा लोगों को काम पर रखा है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी विकिपीडिया 2018 में लॉन्च होगा और इसमें 3,00,000 प्रविष्टियों के बारे में प्रत्येक के लिए हजार शब्दों में लेख होंगे.


चीनी विकिपीडिया का निर्माण सरकारी विश्वविद्यालय के चयनित विद्वानों द्वारा किया जाएगा. यह मौलिक विकिपीडिया से अलग होगा, जिसे स्वंयसेवकों द्वारा खुले तौर पर संपादित किया जाता है.

विकिपीडिया वर्तमान में चीन में मौजूद है, लेकिन इसके कुछ सामग्री को रोका गया है.

रिपोर्ट में इस परियोजना के मुख्य संपादक यांग मुझी के हवाले से कहा गया है कि चीन का विश्वकोश एक किताब नहीं है, बल्कि संस्कृति की एक महान दीवार है.

मुझी के अनुसार, चीन 'जनता और समाज' को निर्देशित करने के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय मंच पेश करने के अंतर्राष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहा है.

चीन का विश्वकोश दस्तावेज के रूप में पहले ही मौजूद है. यह 1993 में प्रकाशित किया गया था. इसका दूसरा संस्करण 2012 में प्रकाशित किया गया.