view all

नष्ट होने से पहले कैसिनी ने ली शनि ग्रह की कुछ खूबसूरत तस्वीरें

नासा का भेजा गए कैसिनी अंतरिक्ष यान अपने 20 साल के सफर में शुक्रवार को शनि ग्रह के चमकीले वातावरण में समा गया

FP Staff

इस खूबसूरत तस्वीर में सूरज शनि के ठीक पीछे है. इसमें शनि के रिंग्स चमकते हुए बेहतरीन दिखाई देते हैं.

यह शनि के पास मंडराता उसका उपग्रह टाइटन है.


यह है शनि पर आए एक चक्रवात की क्लोज-अप तस्वीर

यहां आपको जहां तीर का निशान दिख रहा है वह दरअसल हमारी धरती है. इसमें वह धूल के एक कण के बराबर दिखाई दे रही है.

यह तस्वीर है शनि के एक उपग्रह एनसेलैडस से वाष्प के बाहर आने की

शनि के सबसे बड़े चांद टाइटन पर नदियों, झीलों पहाड़ों और ज्वालामुखियों के होने का भी पता चला. इसके वातावरण में नाइट्रोजन की भारी मात्रा है

इस तस्वीर में आपको शनि के उत्तरी ध्रुव पर गृह के बादलों द्वारा एक विशाल तूफ़ान उमड़ता दिख रहा है जो छः भुजाओं वाले किसी हेक्सागोन के आकर का है.

इस तस्वीर में शनि की परछाई उसके रिंग्स पर पड़ती दिखाई दे रही है.

शनि की सबसे बड़ी खासियत है इसके रिंग्स. ये रिंग्स सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इन रिंग्स से नए उपग्रह बनते और निकलते हैं.

पिछले कुछ दिनों में नासा ने कैसिनी के जरिए शनि की कई तसवीरें लीं. अब यह तय नहीं है कि किसी और उपग्रह को शनि के पास भेजा जाएगा या नहीं.

यह 'पैन' है, शनि का एक उपग्रह, जिसका अजीबोगरीब आकार कौतूहल का विषय है. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने कभी इस तरह का उपग्रह नहीं देखा था.