view all

iPhone X ले रहे हैं? थोड़ा घूम के आइए और पैसे भी बचाइए!

साउथ-ईस्ट एशिया के इस शहर में यह इतना सस्ता है कि आप भारत से वहां जा कर फोन खरीद कर वापस आ जाएं तो भी आपको वह सस्ता पड़ेगा

FP Staff

एपल ने अपना नया iPhone X लॉन्च कर दिया है. इसके बाद से हर जगह लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई तरह के जोक्स और मीम्स बन रहे हैं. कई लोग खास तौर से इसकी ऊंची कीमत की चर्चा कर रहे हैं.

दरअसल नए iPhone X के अलग अलग वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. 64 जीबी वाले iPhone X की कीमत है 89,000 रुपए वहीं 256 जीबी वाले फोन की कीमत 1 लाख दो हजार रुपए है. पर खास बात यह है कि यह फोन हर देश में अलग-अलग कीमत पर मिल रहा है.

फोन खरीदिए और घूम के आइए

साउथ-ईस्ट एशिया में स्थित हॉन्ग कॉन्ग में तो यह इतना सस्ता है कि आप भारत से हॉन्ग कॉन्ग जा कर फोन खरीद कर वापस आ जाएं तो भी आपको वह सस्ता पड़ेगा.

हॉन्ग कॉन्ग में 256 जीबी वाले iPhone X की कीमत 9,888 हॉन्ग कॉन्ग डॉलर है यानी लगभग 80,999 रुपए. नवंबर में जब यह फोन लॉन्च हो रहा है तब के लिए अगर आप दिल्ली से हॉन्ग कॉन्ग की रिटर्न फ्लाइट बुक कराएं तो आपका खर्च आएगा लगभग 20,000 रुपए. यानी एक हजार रुपए की बचत.

अब इसपर अगर आपने कुछ और पैसे खर्च किए तो भारत में फोन की कीमत से थोड़ा ज्यादा खर्च कर हॉन्ग कॉन्ग घूम भी सकते हैं. है ना फायदे वाली बात!