view all

NID के इस स्टूडेंट ने दिया बुलेट ट्रेन को नया लोगो

आला ने बताया कि उन्होंने लोगो में चीते को इसलिए चुना क्योंकि चीता रफ्तार और विश्वसनीयता को दिखाता है.

Bhasha

पिछले कुछ समय से भारत में बुलेट प्रोजेक्ट की हलचल मची हुई है. अहमदाबाद में प्रोजेक्ट की नींव भी रखी जा चुकी है और अब बुलेट प्रोजेक्ट को उसका लोगो भी मिल गया है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के 27 साल के एक छात्र चक्रधर आला को बुलेट ट्रेन का लोगो बनाने का श्रेय मिला है. बुलेट ट्रेन का लोगो चुनने के लिए एक कॉम्पटिशन आयोजित किया गया था, जिसमें आला का लोगो अव्वल नंबर पर आया.


चक्रधर आला (इमेज लिंक्डइन से)

ग्राफिक डिजाइन के दूसरे साल के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र चक्रधर आला ने इस साल अप्रैल में हुए कॉम्पटिशन के तहत लोगो की डिजाइन की थी. आला ने अपने लोगो में इंजन पर चीते की डिजाइन बनाई है.

आला ने बताया कि उन्होंने लोगो में चीते को इसलिए चुना क्योंकि चीता रफ्तार और विश्वसनीयता को दिखाता है.

बुधवार को आला को एनएचएसआरसीएल के द्वारका के ऑफिस में जानेमाने आर्टिस्ट सतीश गुजराल ने 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया. एनआईडी-बेंगलुरु के दो छात्र इस स्पर्धा में रनर अप रहे, जिनमें फर्स्ट रनर अप को 75,000 और सेकेंड रनर अप को 50,000 का पुरस्कार दिया गया.