view all

लग्जरी कार की कीमत में क्या लेना चाहेंगे साइकिल?

मशहूर कार निर्माता कंपनी बुगाटी साइकिल निर्माता जर्मन कंपनी पीजी के साथ मिलकर दुनिया की सबसे हल्की साइकिल बनाई है

FP Staff

मशहूर कार निर्माता कंपनी बुगाटी साइकिल निर्माता जर्मन कंपनी पीजी के साथ मिलकर दुनिया की सबसे हल्की साइकिल बनाई है. इस साइकिल का वजन 5 किलो से भी कम है और इसका नाम पीजी बुगाटी बाइक है.


इस कार का डिजाइन बुगाटी ने तैयार किया है और पीजी कंपनी ने विकसित किया है. इस साइकिल का डिजाइन अभी हाल ही में बुगाटी द्वारा लॉन्च किए गए नए कार कायरॉन की तर्ज पर तैयार किया गया है.

क्या है कार की खासियत

कायरॉन कार 1,479 हॉर्स पॉवर की है और इस सुपर कार की कीमत करीब 18.8 करोड़ रुपए (2.9 मिलियन डॉलर) है. इस वजह से इस साइकिल की कीमत भी लगभग 25 लाख रुपए (39000 डॉलर) है.

इसका स्लोगन है ‘एक खास साइकिल एक खास कार जैसी.’ कंपनी सिर्फ 667 ऐसी साइकिलें बना रही है.

एयरोप्लेन के मटीरियल साइकिल?

इस साइकिल को कार्बन फाइबर से बनाया गया है. इसके कार्बन फाइबर में प्रीप्रेग मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इस मैटेरियल का इस्तेमाल मोटर स्पोर्ट्स और एरोनॉटिक्स इंडस्ट्री में वाहनों या एयरोप्लेन का वजन कम रखने और जबर्दस्त मजबूती के लिए होता है.

इस साइकिल में सिंगल ब्रेक और सिंगल चेन है.