view all

बीएसएनएल देगा 339 रुपए में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 2जीबी डाटा

इसऑफर में बीएसएनएल अन्य नेटवर्क पर प्रतिदिन 25 मिनट मुफ्त कॉल की सुविधा भी देगा

Bhasha

टेलीकॉम मार्केट में जियो के आने के बाद जबरदस्त प्राइस वॉर शुरू हुआ है. रिलायंस जियो से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए बीएसएनएल आकर्षक ऑफर लेकर आया है.

कंपनी ने 339 रुपए में प्रतिदिन 2जीबी 3जी डाटा और अपने नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉल्स वाला प्लान पेश किया है.


बीएसएनएल ने कहा, ‘इस ऑफर में यूर्जस 339 रुपए में बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे. साथ ही हर दिन 2 जीबी डाटा यूज कर सकेंगे. इस पैकेज की वैलेडिटी 28 दिनों की होगी.’

क्या है जियो का ऑफर?

रिलायंस जियो 31 मार्च तक हर दिन एक जीबी 4जी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड काल मुफ्त दे रही है. एक अप्रैल से रिलायंस जियो के यूर्जस अगर प्राइम सर्विस का ऑप्शन चुनते हैं तो उन्हें 31 मार्च 2018 तक अनलिमिटेड डाटा और कॉल की सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्हें एक बार 99 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में और 303 रुपए प्रति माह देने होंगे.

बीएसएनएल ने कहा कि प्रतिदिन 2जीबी डाटा अबतक की सबसे अच्छी पेशकश है.

नए ऑफर के तहत बीएसएनएल यूर्जस को अन्य नेटवर्क पर प्रतिदिन 25 मिनट मुफ्त कॉल की सुविधा भी देगी. उसके बाद उन्हें 25 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना होगा.