view all

बीएसएनएल सैटेलाइट फोन सर्विस लॉन्च: बिना नेटवर्क के भी होगी बात

भारत में अब तक टाटा कम्युनिकेशंस द्वारा सैटेलाइट फोन सर्विस दी जा रही थी

FP Staff

बीएसएनएल ने बुधवार से सैटेलाइट फोन सर्विस की शुरुआत कर दी. यह उन इलाकों में काम करेगी, जहां मोबाइल सिग्नल नहीं हैं. यह सर्विस सैटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन कंपनी INMARSAT की मदद से दी जाएगी, जिसके 14 सैटेलाइट हैं. शुरुआत में इसे सिर्फ सरकारी एजेंसियों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

टेलीकॉम मिनिस्टर मनोज सिंहा के मुताबिक, शुरुआती चरण में आपदा नियंत्रण एजेंसियां, राज्य पुलिस, रेलवे, बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स और अन्य सरकारी एजेंसियों को यह फोन दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बाद में फ्लाइट और शिप में सफर कर रहे लोग भी इसे इस्तेमाल कर पाएंगे.


अब तक टीसीएल दे रहा था सर्विस 

भारत में अब तक टाटा कम्युनिकेशंस द्वारा सैटेलाइट फोन सर्विस दी जा रही थी. बीएसएनएल चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक, टीसीएल (टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड) की सर्विसेज 30 जून, 2017 से खत्म हो जाएंगी.

भारत में फिलहाल 1,532 अधिकृत सैटेलाइट फोन कनेक्शंस हैं, जिनमें से ज्यादातर सिक्युरिटी फोर्सेज इस्तेमाल कर रही हैं. टीसीएल ने शिप पर इस्तेमाल के लिए मैरीटाइम कम्युनिटी को भी 4,143 परमिट इश्यू किए थे.