view all

ASUS ने लॉन्च की देश की पहली गेमिंग स्मार्टफोन, आज से फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध

8GB RAM और 128GB की स्टोरेज क्षमता वाली Asus ROG फोन की कीमत 69,999 रुपए है

FP Staff

मोबाइल कंपनी Asus ने गुरुवार को भारत का पहला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज क्षमता वाली Asus ROG फोन की कीमत 69,999 रुपए है. यह स्मार्टफोन आज से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और इसके सहायक उपकरण जल्द ही मार्केट में आ जाएंगे. Asus ROG फोन, Asus कंपनी की लोकप्रिय ROG सीरीज की गेमिंग उपकरण से प्रेरित है.

Asus ROG फोन में गेम केंद्रित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसमें मौजूद ऑन-बोर्ड 802.11ad WiGig ऑनलाइन गेमिंग के लिए तेज कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है. इन फोन्स में चार USB पोर्ट और फ्रंट-फेस स्पीकर्स मौजूद हैं. अभी हाल ही आईं बाकी गेमिंग स्मार्टफोन से इतर Asus ROG फोन में खुद की कूलिंग सिस्टम है. फोन की 3D Vapor-chamber कूलिंग सिस्टम इसके तापमान को सामान्य बनाए रखने में मदद करती है.


ऐसे में PUBG और फोर्टनाइट जैसे गेम खेलते हुए यूजर को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. ज्यादातर मामलों में इन गेम्स को खेलते हुए फोन बहुत गर्म हो जाता है.

फीचर्स

- 6.0 इंच (2160x1080) AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट

- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोशेसर

- 85 GB RAM

- ग्राफिक्स Adreno 630

- 512 GB स्टोरेज

- 4000 mAh बैटरी

- 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

- एंड्रॉयड 8.1 Oreo