view all

इन ऐप्स की वजह से बार-बार लो हो जाती है आपके फोन की बैटरी

फेसबुक ऐप सबसे ज्याादा बैटरी कंज्यूम करता है, अच्छा है इसे ब्राउजर में जाकर इस्तेमाल करें

FP Tech

आजकल सभी अपने स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप इंस्टॉल करके रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैटरी के जल्दी लो होने में यही फेसबुक ऐप महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

'द इंडिपेंडेंट' में छपी एक खबर का कहना है कि फेसबुक ऐप सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है. जैसे ही यूजर अपना स्मार्टफोन ऑन करते ही यह ऐप खुद-ब-खुद रन करने लगता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक के अलावा नेटफ्लिक्स, वॉट्सऐप और गूगल मैप्स भी सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करने वाले ऐप्स हैं.


इस रिपोर्ट में बैटरी कंज्यूम करने वाले ऐप्स को अलग-अलग कैटगरी में बांटा गया है. रिपोर्ट में यूजर्स को स्मार्टफोन की जगह वेब ब्राउजर पर फेसबुक यूज करने की सलाह दी गई है.

आइए जानते हैं ऐसे और कौन से ऐप्स हैं, जो आपके फोन की बैटरी को सबसे ज्यादा कंज्यूम करते हैं-

-नेटफ्लिक्स

-स्पॉटिफ म्यूजिक

-सैमसंग वॉचऑन

-सैमसंग वीडियो एडिटर

-स्नैपचैट

-क्लीन मास्टर

-लाइन: फ्री कॉल्स@मैसेजेस

-माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक

-ईएस फाइल एक्सप्लोरर फाइल मैनेजर