view all

खुशखबरी: सरकार ने भीम ऐप में कैशबैक स्कीम की डेट बढ़ाई

इस स्कीम के तहत भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए अगले छह माह तक कैशबैक का ऑफर किया गया

FP Staff

केंद्र सरकार ने भीम कैशबैक योजना की अवधि मार्च, 2018 तक बढ़ा दी है. अब लोग इस योजना का लाभ 31 मार्च तक उठा सकेंगे. इस स्कीम के तहत मर्चेन्ट्स को 1000 रुपए तक का कैशबैक मिलने का ऑफर दिया जा रहा है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक नोट में कहा गया कि दुकादारों के लिए भीम कैशबैक योजना 31 मार्च, 2018 तक परिचालन में रहेगी. इस स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉन्च किया था.


मासिक सीमा 1000 रुपए की

इस योजना के तहत दुकानदारों को पहले 20 से 50 लेन-देन पर 50 रुपए का कैशबैक मिलता है. उसके बाद 950 रुपए तक अगले प्रत्येक लेन-देन पर दो रुपए का कैशबैक दिया जाता है.

भीम कैशबैक योजना की मासिक सीमा 1,000 रुपए की है. इस योजना के तहत शर्त यह है कि दुकानदार कम से कम 20 लेन-देन भारत इंटरफेस फॉर मनी भीम ऐप से करें. प्रत्येक भुगतान कम से कम 25 रुपए होना चाहिए.