view all

iPhone X का प्रोडक्शन दोबारा शुरू, iPhone XS और iPhone XS Max की गिरती बिक्री के बाद लिया फैसला

iPhone XS और iPhone XS Max की कीमत इतनी ज्यादा है कि इनको खरीद पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है

FP Staff

इस साल आए ऐपल के फोन iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR अभी तक ऐपल के सभी फोनों में सबसे महंगे हैं. इन फोनों की कीमत इतनी ज्यादा है कि इनको खरीद पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है और यही वजह है कि अब ऐपल को भी परेशान कर रही है. ऐपल ने जैसा इस फोन के लिए सोचा था, वैसा तो बिल्कुल नहीं हुआ. The Next Web की एक खबर के अनुसार, इस नुकसान से उठने के लिए ऐपल ने अपने पुराने फोन iPhone X को दोबारा बनाना शुरू कर दिया है.

ऐपल ने iPhone X को सितंबर 2017 में लॉन्च किया था. लेकिन इस साल उन्होने इस फोन को बेचना शुरू कर दिया था. इस साल सितंबर में iPhone XS और iPhone XS Max सितंबर में लॉन्च हुए. दोनों ही फोन इस तेजी से नहीं बिके जैसा कि कंपनी ने सोचा था. इसी के चलते ऐपल ने अपने सपलायर्स को iPhone X का प्रोडक्शन करने के लिए कह दिया है.


रिपोर्ट के अनुसार ऐपल iPhone X के लिए ऐसे OLED पैनल खरीदेगा, जो iPhone XS सीरीज के मुकाबले सस्ते होंगे. WSJ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR का प्रोडक्शन रोक दिया है.