view all

अगले साल आ सकता है 10.5 इंच वाला एपल आईपैड

एपल के आईपैड को लेकर अगस्त से ही अफवाहें चल रही हैं.

FP Tech

एपल के आईपैड को लेकर इस साल अगस्त से ही ऑनलाइन दुनिया में अफवाहें चल रही हैं. लेकिन अब डिजिटटाइम्स ने एपल के लिए सामान बनाने वाले ताइवान के एक सप्लायर के हवाले से लिखा है कि यह बात पक्की है कि आईपैड अब 10.5 इंच के साइज में आ रहा है.

उम्मीद है कि दिसंबर से इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा और अगले साल के पहले क्वॉर्टर में इसे पेश किया जा सकता है.


7.9 इंच, 9.7 इंच और 12.9 इंच के बाद 10.5 इंच का आईपैड इस कैटेगरी में एपल का चौथा आईपैड होगा.

दिसंबर से 10.5 इंच के आईपैड के बाज़ार में आने के कयास लगाए जा रहे हैं.

डिजिटटाइम्स के मुताबिक 10.5 इंच का डिसप्ले साइज इसलिए चुना गया है क्योंकि यह अमेरिका में उद्यमियों और एजुकेशन सेक्टर में सबसे लोकप्रिय साइज है.

मौजूदा 9,7 इंच वाला आईपैड कीमत के हिसाब से छोटी रेंज के लिए है, वहीं 12.9 इंच वाला साइज काफी महंगा हो जाता है.

सूत्रों ने बताया है कि नए 10.5 इंच वाले आईपैड में एपल ए10एक्स प्रोसेसर होगा जिसे नए 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

उम्मीद है कि एपल 9.7 इंच वाले आईपैड का कम कीमत वाला वर्जन भी शुरू करेगा ताकि मौजूदा एंड्रॉइड टैबलेट्स को टक्कर दी जा सके.

9.7 इंच वाला आईपैड ए9एक्स प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा जो 12.9 इंच वाले आईपैड और 9.7 इंच वाले आईपैड प्रो में मौजूद है.