view all

जानिए क्यों एपल ने अपने ऐप स्टोर से फेसबुक ओनावा किया रिमूव

2013 में फेसबुक ने इजराइल आधारित ओनावो को लिया था और इसे सिक्योरिटी ऐप का दर्जा दिया था जो यूजर्स को VPN के द्वारा ब्राउज करने की इजाजत देता था

FP Staff

एपल ने अपने ऐप स्टोर से फेसबुक का ओनावो सिक्योरिटी ऐप हटा दिया है. कंपनी का कहना है कि यह ऐप एपल द्वारा निर्धारित प्राइवेसी गाइडलाइन फॉलो नहीं कर रहा था. 2013 में फेसबुक ने इजराइल आधारित ओनावो को लिया था और इसे सिक्योरिटी ऐप का दर्जा दिया था जो यूजर्स को VPN के द्वारा ब्राउज करने की इजाजत देता था. हालांकि फेसबुक ने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह इस ऐप का मालिक है.

साथ ही, यह वही ओनावो ऐप है जिस पर अमेरिका में कांग्रेस ने उन चिंताओं पर सवाल उठाया था कि ऐप ने उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की थी. इसकी प्रतिक्रिया में, फेसबुक ने इनकार कर दिया लेकिन इस बात को स्वीकार किया कि उसने इस ऐप का इस्तेमाल अन्य लोकप्रिय ऐप्स के बारे में जानकारी एकत्रित करने में किया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एपल ने इस ऐप को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल ने फेसबुक को पहले ही अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में चेतावनी दे दी थी. कैंब्रिज एनालिटीका घोटाला सामने आने के बाद फेसबुक के स्टॉक अचानक गिरावट आई थी. रॉयटर्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में फेसबुक के शेयर प्राइस में बहुत गिरावट दर्ज की गई है.