view all

ए आर रहमान के साथ भारत में 2 म्यूजिक लैब बनाएगा एपल

मुंबई और चेन्नई कैंपस में दो मैक लैब की स्थापना करेगा. इन मैक लैब्स में स्टूडेंट्स को म्यूजिक क्रिएट करना सिखाया जाएगा.

FP Tech

एपल भारत में दो म्यूजिक लैब खोलने जा रहा है. इसकी घोषणा कंपनी बुधवार को की है. इससे भी खास बात ये है कि एपल ने इसके लिए ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी में एआर रहमान का म्यूजिक इंस्टीट्यूट KMMC पूरा सहयोग करेगा.

एपल का कहना है कि वो मुंबई और चेन्नई कैंपस में दो मैक लैब की स्थापना करेगा. इन मैक लैब्स में स्टूडेंट्स को म्यूजिक क्रिएट करना सिखाया जाएगा. स्टूडेंट्स एपल के प्रोफेशनल म्यूजिक क्रिएशन ऐप लॉजिक प्रो एक्स के जरिए म्यूजिक क्रिएट करना सीखेंगे.


स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप

एपल म्यूजिक के मुताबिक, वो 10 फुल टाइम स्टूडेंट्स को म्यूजिकल स्कॉलरशिप भी देगा. ये स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को दी जाएगी.

एआर रहमान का कहना है कि म्यूजिक आज की दुनिया के लिए हीलर का काम करता है. और हम एपल म्यूजिक के साथ वही प्यार महसूस करते हैं.

रहमान ने कहा कि 'एपल के म्यूजिक लैब और मेरे म्यूजिक इंस्टीट्यूट केएमएमसी भविष्य के सितारों को तराशने का काम करेंगे. मैंने 20 साल से लॉजिक प्रो का इस्तेमाल किया है और अब एपल के साथ इस सफर को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं.'