view all

Apple iPhone7,iPhone8 और iPhone 6s की कीमत होगी कम, देखिए डिटेल

अपने नए फोन की लॉन्चिंग के साथ ही iPhone अपने पुराने फोनों की कीमत कम देता है. अगर आप अपने लिए पिछली जनरेशन के iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है

FP Staff

Apple ने तीन नए iPhone लॉन्च कर दिए हैं. तीन में से दो iPhone XS और XS Max 29 अक्टूबर से भारतीय बाजर में आ जाएंगे. इसमें Apple ने कम बजट वाला iPhone XR भी लॉन्च किया है. iPhone XR की कीमत भारतीय बाजार में 76,900 रुपए होगी.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इन फोनों की लॉन्चिंग के साथ iPhone X अपने पुराने iPhones की कीमत में कम कर सकता है. इसमें iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone SE शामिल है.


अपने नए फोन की लॉन्चिंग के साथ ही iPhone अपने पुराने फोनों की कीमत कम देता है. अगर आप अपने लिए पिछली जनरेशन के iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है. वैसे भी त्योहारों के सीजन में iPhone के दामों में गिरावट आने वाली है.

कौन सा फोन हो सकता है सस्ता?

iPhone SE

iPhone SE फिलहाल 18,999 रुपए में मिल रहा है. इस फोन का साइज iPhone 5S के बराबर है, लेकिन इसमें iPhone 6S का प्रोसेसर है. iPhone SE पर तो ऑफिशियली डिस्काउंट चल रहा है.

iPhone 6S

iPhone 6S के दामों में भी गिरावट होगी. यह फोन 32GB csx 29,900 रुपए में खरीदा जा सकता है और 128GB वाला मॉडल 39,900 रुपए में खरीदा बिक रहा है. इस फोन में आपको फेस आइडी और डुअल कैमरे का ऑप्शन नहीं मिलेगा, लेकिन यह कोई बुरा ऑप्शन नहीं है.

iPhone 7

यह फोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. इसका स्क्रीन साइज और कैमरा iPhone 8 के बराबर है. हां, इसमें वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन नहीं है, लेकिन इससे कुछ लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता. iPhone 7 32GB में आपको 39,900 रुपए में मिल सकता है. वहीं 128GB iPhone 6S 49,900 रुपए में मिलेगा.

iPhone 8

यह फोन आप 64GB में 59,900 रुपए मे खरीद सकते हैं और 256GB की कीमत 74,900 रुपए है. इसकी ग्लास बैक है जो इसके लुक को बेहद खास बनाती है. इसमें जो सबसे खास बात है वो है इसमें वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन.