view all

Apple के 6.5 इंच की OLED iPhone का नाम हो सकता है iPhone Xs Max

Apple अपने नए मोबाइल का नाम iPhone Xs Max रख सकता है, इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच OLED मॉडल होगी

FP Staff

Apple अगले हफ्ते स्टीव जॉब्स थिएटर में एक बड़ा इवेंट करने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ Apple अपने नए मोबाइल भी ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर सकता है.

एनडीटीवी के मुताबिक, Apple अपने नए मोबाइल का नाम iPhone Xs Max रख सकता है, इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच OLED मॉडल होगी. यह मोबाइल इस साल का सबसे प्रीमियम होगा. Apple ने इस साल अपने दो मोबाइल लॉन्च कर सकता है. जिसमें से एक की स्क्रीन 5.8 इंच हो सकती है.


इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, Apple iPhone Xs और iPhone Xs Max में 4 जीबी रैम होगी. अभी मार्केट में उपलब्ध iPhone X में 3 जीबी रैम उपलब्ध है. Apple ने इसे अपडेट करने का फैसला किया है. इसका सीधा असर फोन की स्पीड पर पड़ेगा. Apple का A12 चिपसेट 2018 iPhone का हिस्सा भी होगा.

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone Xs Max में Apple Pencil भी होगी. यह पहला iPhone होगा जिसमें Apple Pencil होगी. iPhone Xs Max की कीमत 1000 डॉलर के करीब होगी. वहीं 5.8 इंच डिस्प्ले वाले iPhone Xs की कीमत 800-900 डॉलर के आस-पास होगी.

Apple ने पिछले साल iPhone 8, iPhone 8 Plus के साथ iPhone X लॉन्च किया था. उम्मीद है कि इस साल 12 सितंबर को Apple watch Series 4, नया iPad भी लॉन्च कर सकता है.