view all

Apple iPhone X: एक लाख रुपए से भी ज्यादा होगी भारत में कीमत

यह एपल का अब तक का सबसे एडवांस्ड आईफोन है

FP Tech

Apple ने अपने तीन नए आईफोन्स, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च कर दिया है. ये तीनों आईफोन्स 64GB और 256GB के वेरिएंट में उपलब्ध पेश किया गया है. हम आपको बता रहे हैं किस आईफोन की कितनी है कीमत.

भारत में iPhone 8 (64GB) वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपए और iPhone 8 (256GB) वेरिएंट की कीमत 77,000 रुपए है.


iPhone 8 Plus (64GB) वेरिएंट की कीमत 73,000 रुपए और iPhone 8 Plus (256GB) वेरिएंट की कीमत 86,000 रुपए है.

iPhone X (64GB) वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपए और iPhone X (256GB) वेरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपए है.

iPhone X के फीचर्स

इस बार एपल ने अपनी न्यूमरिक सीरीज 4,5,6,7 और 8 के साथ आगे बढ़ते हुए नया X वर्जन बाजार भी लॉन्च किया है. यह कई मायनों में iPhone 8 और iPhone 8 प्लस से अलग है. iPhone X का स्क्रीन साइज 5.8 इंच है, जो पहले लॉन्च हुए किसी भी आईफोन से काफी बड़ा है.

इसे iPhone X नहीं बल्कि आईफोन टेन नाम से जाना जाएगा. यह फोन बाजार में दो वेरिएंट सिल्वर और ग्रे कलर में मिलेगा. आईफोन के इस नए अवतार में होम बटन को पूरी तरह से हटा दिया गया, जिसमें Siri के लिए साइड बटन का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसके साथ ही फेस आईडी रेटिना डिस्प्ले के साथ इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं. फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा दिया गया है. इस आईफोन में रियर और फ्रंट दोनों के लिए Portrait mode दिया गया है. इसमें Augmented Reality एप्स भी एक्सेस किया जा सकता है.

(साभार: न्यूज़18)