view all

Apple iPhone XS की कीमत पर 21 महीनों तक पेट्रोल खरीद सकते हैं आप!

अगर आप iPhone XS नहीं खरीदते हैं तो इसके बदले कई काम कर सकते हैं. इसकी कीमत है 99,900 रुपए. तो इतने पैसों में आप 21 महीनों तक पेट्रोल खरीद सकते हैं. वो भी 80.90 रुपए में

FP Staff

Apple ने अपने तीन नए iPhone लॉन्च किए हैं. इन iPhone की कीमत तो आपको पता ही लग गई होगी. नहीं भी पता तो पहले आपको कीमत ही बता देते हैं, iPhone XR की कीमत है 76,900 रुपए है. iPhone XS की कीमत भारत में 99,900 रुपए होगी और iPhone XS Max 1,09,000 रुपए है.

अब ये तो आपके ऊपर है कि आप इन्हें खरीदेंगे या नहीं, लेकिन जितनी कीमत है इन फोनों की उससे तो साफ हो गया है कि हर कोई तो नहीं खरीदेगा.


अगर आप iPhone XS नहीं खरीदते हैं तो इसके बदले कई काम कर सकते हैं. इसकी कीमत है 99,900 रुपए. तो इतने पैसों में आप 21 महीनों तक पेट्रोल खरीद सकते हैं. वो भी 80.90 रुपए में.

99,900 रुपए में आप 14 सालों तक लगातार अपने मेडिकल बिलों का भुगतान कर सकते हैं. प्रतिपरिवार का 589 रुपए प्रतिमाह का हेल्थ संबंधी खर्च है.

दिल्ली में 2BHK का मासिक किराया 42,000 रुपए प्रतिमाह है. इस हिसाब से आप दो महीने तक मकान के किराए का भुगतान कर सकते हैं.

इतने पैसे में आप 16 वैकेशन पर जा सकते हैं. औसतन 6,358 रुपए भारत में वैकेशन पर खर्च किए जाते हैं.

औसतन भारतीय सालाना 6,500 रुपए सालाना अपने खाने पर खर्च करता है. iPhone XS की कीमत है 99,900 रुपए. मतलब इतने पैसों में 15 सालों तक खाना खाया जा सकता है.