view all

Apple iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR: जानिए फीचर, कीमत और कौन सा है बेस्ट

iPhone X का अपग्रेड वर्जन iPhone XS और XS Max है. जबकि कम दाम वाले iPhone XR बिना नए फीचर के लॉन्च किया गया है. इन तीनों मोबाइल में iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है

FP Staff

Apple ने बुधवार को स्टीव जॉब्स थिएटर में तीन नए iPhone (iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR) लॉन्च किए हैं. इसमें दो मोबाइल iPhone X के अपग्रेड वर्जन है. जबकि एक मोबाइल बिना किसी नए फीचर के साथ लॉन्च हुआ है.

iPhone X का अपग्रेड वर्जन iPhone XS और XS Max है. जबकि कम दाम वाले iPhone XR बिना नए फीचर के लॉन्च किया गया है. इन तीनों मोबाइल में iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है.


iPhone XS

iPhone XS 64GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन में भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे. भारत में iPhone XS के 64GB वाले मॉडल की कीमत 99,900 रुपए होगी. iPhone XS भारतीय बाजार में 28 सितंबर 2018 से उपलब्ध होगा. iPhone XS स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश कलर में लॉन्च हुआ है.

iPhone XS Max

iPhone XS Max में भी 64GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज है. iPhone XS Max भी स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश कलर में लॉन्च हुआ है. 64GB वाले iPhone XS Max की भारत में कीमत 1,09,000 रुपए होगी. यह फोन भी 28 सितंबर 2018 से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा.

iPhone XR

iPhone XR 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन में मिलेंगे. iPhone XR 26 अक्टूबर 2018 से भारत में उपलब्ध हो जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपए होगी. भारत में iPhone XR केका प्री-ऑर्डर 19 अक्टूबर 2018 से शुरू होगी. iPhone XR व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, कोरल, येलो और रेड कलर में उपलब्ध होगा.