view all

एपल आईपॉड क्लासिक के बाद अब बंद कर रहा है आईपॉड शफल

आईपॉड शफल 2005 में आया था और अब इसकी चौथी जेनरेशन चल रही है

FP Staff

एपल कंपनी अपनी एक और मशहूर डिवाइस आईपॉड शफल को बंद करने का फैसला ले सकती है. एपल स्टोर्स में इन डिवाइसेज की घटती संख्या का मतलब है कि एपल अब आईपॉड शफल को बंद करने की तैयारी में है.

एपल की खबर देने वाली 9to5Mac वेबसाइट के अनुसार स्टोर्स में इस प्रोडक्ट का स्टॉक खत्म किया जा रहा है और आगे इम्पोर्ट नहीं किया जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो, इस साल इस कंपनी द्वारा बंद किया गया यह दूसरा आईपॉड होगा. इससे पहले एपल ने आईपॉड क्लासिक की बिक्री बंद कर दी थी. लोग इस खबर से काफी उदास हो गए थे, और उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से काफी बढ़ी हुई कीमतों पर यह डिवाइस खरीदे थे.


इसकी वजह बहुत सामान्य है कि, इन दोनों डिवाइस में एपल म्यूजिक से गाने चलाने या इंटरनेट से कनेक्ट करने की क्षमता नहीं है. खासकर मार्केट में नए आईपॉड की तुलना में इसे देखें तो यह बेहद पुराना हो चुका था.

आईपॉड शफल 2005 में आया था और अब इसकी चौथी जेनरेशन चल रही है. यह एपल की आईपॉड डिवाइसेज में सबसे सस्ता है. शफल में स्क्रीन नहीं है और यह काफी पोर्टेबल है. इसकी कीमत सिर्फ 3700 रुपए (40 पाउंड) है.