view all

अमेजन को लगाया 70 लाख का चूना, महिला गिरफ्तार

दिमाग का इस्तेमाल कर दिया जा रहा था कंपनी को धोखा

FP Staff

बेंगलुरु की एक महिला को ई-कॉमर्स साइट अमेजन को करीब 70 लाख रुपए का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अमेजन के मुताबिक, इस महिला ने उसकी साइट से अच्छा सामान खरीदकर उसे घटिया स्तर का सामान वापस करने का काम किया. साथ ही अमेजन की साइट से खरीदे गए सामान को उसने दूसरी शॉपिंग साइट्स पर बेच दिया. अमेजन का कहना है कि कंपनी को इससे 69.91 लाख रुपए का नुकसान हुआ.


आरोपी महिला का नाम दीपांविता घोष है और वो पेशे से इंजीनियर है. अमेजन की ओर से दायर शिकायत के अनुसार, घोष ने नकली नाम से करीब 104 चीजें खरींदी. इसमें मोबाइल फोन, डीएसएलआर कैमरे, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल थे. इन्हें मंगवाने के बाद वह 24 घंटे में इन्हें रिटर्न कर रिफंड की मांग करती थी. लेकिन लौटाते वक्त प्रॉडक्ट घटिया क्वालिटी के प्रॉडक्ट से बदल देती थीं. हर बार डिलीवरी और कलेक्शन का पता अलग-अलग होता था.